मां काली की पूजा में मंत्रों से गुज उठा सिटी
पटनासिटी(खौफ 24): झाऊगंज स्तिथ मां काली की पूजा में मंत्र से गुज उठा सिटी” या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संसिता नमोतस्य न्मोत्स्य नमो नमः
दिवाली के अवसर पर पटना सिटी पटना के कई जगहों पर मां काली की प्रतिमा की स्थापना मंत्रोच्चार के साथ किया गया, पूरे इलाके में भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है इसी कड़ी में पटना सिटी के चौक थाना स्थित मां काली की प्रतिमा स्थापना की गई है।और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है वहीं संध्या आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है संध्या वेला की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां काली के दर्शन के लिए पहुंच रहे है और आरती में सम्मिलित होकर मां का गुणगान करते है एवं मां से आशीर्वाद प्राप्त करते है।बताया जाता है की मां काली की विधिवत पूजा अर्चना करने से मां काली तुरंत प्रसन्न होती है और भक्तों को मनबंछित फल प्रदान करती है।
वहीं काली पूजा के पुजारी ने बताया कि यह काली पूजा पिछले कई वर्षो से होता आ रहा है और मां काली सभी भक्तों के हर मनोकामना पूर्ण करती है।मां की आरती और और मां की पूजा देखने दूर दूर से भक्तो का भीड़ लगी रहती है।मां काली की पूजा बंगाली पुजारी द्वारा सुबह शाम किया जा रहा है।भक्तो की भीड़ हर दिन बढ़ता जा रहा है ।मां काली की प्रतिमा छठ तक स्थापित रहेगी उसके बाद विदाई बड़ी धूम धाम के साथ किया जाएगा