
मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया : जिलाधिकारी
पटना सिटी, (खौफ 24) जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग-सह-अपर प्रबंध निदेशक, पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ पटना मेट्रो के निर्माणाधीन प्रायोरिटी कॉरिडोर पर स्थित जीरो माईल, आईएसबीटी, बैरिया डिपो एवं भूतनाथ मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया गया।
पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मानकों के अनुसार त्वरित गति से सभी कार्य करने का निदेश दिया गया।