लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु सघन जागरूकता अभियान

पटना, (खौफ 24) जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नॉक-द-डोर, नो योर बूथ, कास्ट योर वोट, मार्च टू बूथ, सेल्फी विद बूथ, खत अभियान, मतदान सभा, हस्ताक्षर अभियान, रंगोली, मेंहदी, वृक्षारोपण, मानव श्रृंखला, पदयात्रा सहित परंपरागत एवं आधुनिक माध्यमों से आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

  1. मतदाता जागरूकता अभियान अब जन-अभियान का रूप ले चुका है। सभी स्टेकहोल्डर्स इसमें उत्साहपूर्वक योगदान दे रहे हैं। सिनेमा हॉल, मोंगिनिस शॉप, आईएमए, बिहार चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स, उद्योग संगठन, वाणिज्य संगठन, जौहरी संगठन, विद्यालय संगठनों, महाविद्यालयों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन, शॉपकीपर्स एसोसिएशन, खिलाड़ी संघों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एण्ड गाईड, एनवाईके, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स सहित सभी हितधारक स्वीप अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों यथा नगर निकायों, जीविका, आईसीडीएस, कल्याण, शिक्षा, आईपीआरडी, कृषि, परिवहन, स्वास्थ्य, खेल इत्यादि द्वारा नियमित तौर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अनेक एजेंसियों, संगठनों एवं कम्पनियों द्वारा वोट डालकर आने वाले मतदाताओं को ऑफर दिया जा रहा है।
  2. इसी कड़ी में Roppen Transportation Services Private Limited, Hyderabad (Rapido) द्वारा जिलाधिकारी को पत्र द्वारा संसूचित किया गया है कि पटना में दिनांक 01 जून, 2024 को होने वाले मतदान के दिन मतदाताओं को निःशुल्क परिवहन सेवा प्रदान की जाएगी। मतदाताओं को अपने घर से पोलिंग स्टेशन तक जाने तथा वापस घर आने हेतु निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। रैपिडो से संबंधित ऐप का प्रयोग कर मतदाताओं के द्वारा अपने घर से पोलिंग स्टेशन तक जाने तथा वापस घर आने हेतु निःशुल्क परिवहन सेवा प्राप्त की जा सकती है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा प्रदत्त अनुमति की शर्तों के तहत Roppen Transportation Services Private Limited, Hyderabad (Rapido) द्वारा इस कार्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उक्त निःशुल्क परिवहन सेवाओं में राजनीतिक गतिविधियाँ पूर्णतः प्रतिबंधित रहंेगी। कोई भी राजनीतिक क्रियाकलाप इस सेवा के संचालन में कदापि नहीं किया जाएगा।
  3. विदित हो कि इससे पूर्व मोंगिनिस द्वारा निर्णय लिया गया था कि दिनांक 01.06.2024 को मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को मोंगिनिस शॉप से केक एवं बेकरी खरीद करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इससे पूर्व सिनेमा हॉल के संचालकों द्वारा घोषणा की गई थी कि 01 जून को मतदान करने के बाद अमिट स्याही लगी हुई उंगली दिखाकर कोई भी मतदाता किसी भी सिनेमा हॉल के किसी भी शो में एक और दो जून को टिकट की खरीद पर 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  4. जिलाधिकारी, पटना ने कहा है कि मतदाताओं के लिए मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अनुकूलतम स्थितियाँ है। मतदान केन्द्रों पर सर्वोत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। सभी निर्वाचक 01 जून, को अपने-अपने घरों से बाहर आकर गर्व से वोट डालें।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999