जाति का जहर बिहार में फैलता जा रहा?

बिहार के अंदर अभी जाति का जहर इतना भयानक फैला हुआ है कि हर लोग अपनी जाति का विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री आयोग के अध्यक्ष पद की केवल चाह रख रहे हैं और समर्थन भी किए जा रहे है , तो कोई केंद्र में अपनी जाति को मंत्री बनाना चाह रहा है ।

ऐसा नहीं होना चाहिए़ कुछ समाज के कंटक के कारण ऐसा स्थिति उत्पन्न हुआ है।जिससे आने वाले पीढ़ी को बहुत बुरा असर पड़ेगा जनता को अपना सोच बदलना ही और जातिवाद से हटकर कार्य करना होगा जिससे बिहार का और विकाश हो सकता है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

लेकिन मेरा स्पष्ट मानना हैं कि भाजपा के केन्द्रिय नेतृत्व इस बार विधानसभा चुनाव के बाद संघ पृष्ठभूमी से आने वाले नेता को ही बड़ी जिम्मेदारी दी जाये क्योंकि संघ पृष्ट भूमि से आने वाले नेता ही सभी समाज को एक साथ लेकर चल सकता है और सभी समाज को सम्मान का अहसास होगा ।

बिहार विधानसभा चुनाव नेतृत्व को लेकर मेरा मानना है कि पटना साहिब के वरिष्ठ नेता, संघ पृष्ठभूमि से आने वाले श्री नंदकिशोर यादव जी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी ही जानी चाहिए नंदकिशोर यादव में इतनी योग्यता व क्षमता है।कि वह सभी समाज को पार्टी और सरकार में सही तरीके से समावेसित कर सकते हैं ।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999