
दो बच्चे की मां ज्योति कुमारी की हुआ मौत मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत के वार्ड संख्या 10 में बुधवार को पति पत्नी के घरेलू विवाद में 25 वर्षीय दो बच्चे की मां ज्योति कुमारी की मौत हो गई। घटना लगभग 1:00 बजे दिन की बताई जा रही है। घटना के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या है, तो वहीं मृतिका ज्योति कुमारी के मायके वालों ने हत्या बताया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर फुलकाहा थाना अध्यक्ष नगीना कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर लोगों से गहन पूछताछ एवं जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है।
बताते चलें कि ज्योति कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ भंगही पंचायत के वार्ड 10 निवासी प्रकाश चौधरी के पुत्र सुनील चौधरी से 5 वर्ष पूर्व हुआ था। जिसमें एक पुत्र एवं एक पुत्री है। लोगों के अनुसार शादी के बाद से ही पति पत्नी में विवाद होता रहता था।जिसको लेकर कई बार पंचायत के द्वारा सुलझाया भी गया था। वहीं घटना के बाद से सुनील चौधरी के परिजन घर छोड़कर फरार हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतिक महिला के मायके वालों के तरफ से लिखित आवेदन थाना को नहीं दिया गया है।
()