पुलिस-पब्लिक ट्रॉफी पर किया कब्जा, परसा थाना को 6 विकेट से हराया

बिहार, अजीत  पुलिस-पब्लिक सप्ताह के अवसर पर एस.डी.भी. पब्लिक स्कूल के मैदान में रोमांचक पुलिस-पब्लिक ट्रॉफी 2025 टेनिस क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस मुकाबले में एस.डी.भी. पब्लिक स्कूल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए परसा बाजार थाना को 6 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.मैच की शुरुआत बड़े ही जोश और उत्साह के साथ हुई. पटना सदर-2 के एसडीपीओ सत्यकाम, परसा बाजार थाना की इंस्पेक्टर मेनका रानी, और स्कूल के निदेशक अनिल कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल की औपचारिक शुरुआत की.एसडीपीओ सत्यकाम ने पहला शॉट खेला और निदेशक अनिल कुमार ने पहली गेंद फेंकी, जिससे माहौल और भी रोमांचक हो गया।

टॉस जीतकर परसा बाजार थाना-11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.हालांकि, टीम 12.4 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। बल्लेबाज धर्मेंद्र कुमार ने मात्र 12 गेंदों में 25 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि रोशन कुमार ने 14 रन का योगदान दिया. मगर, एस.डी.भी. स्कूल के गेंदबाज स्वराज सिंह राठौड़ ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं, विकास ने भी 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए.99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस.डी.भी. स्कूल की टीम ने 12.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.टीम के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शानदार जीत दर्ज की. अभिषेक ने 27 रन और मुकेश ने 23 रन बनाए, जिससे टीम ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया.परसा थाना के गेंदबाज रोशन ने 2 विकेट, जबकि राजीव और शंकर ने 1-1 विकेट झटके।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मैच के बाद आयोजित सम्मान समारोह में पटना सदर-2 के एसडीपीओ सत्यकाम, इंस्पेक्टर मेनका रानी और निदेशक अनिल कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को व्यक्तिगत मेडल और ट्रॉफी प्रदान की. धर्मेंद्र कुमार को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अनिल कुमार ने एसडीपीओ सत्यकाम को अंगवस्त्र और इंस्पेक्टर मेनका रानी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस रोमांचक मुकाबले ने पुलिस और आम जनता के बीच दोस्ती और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत किया.दर्शकों ने पूरे मैच का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999