रेलवे टिकट पैसेंजर की तरह कुत्ते बिल्ली की यात्रा का टिकट भी अब ऑनलाइन कटेगा
धनबाद(खौफ 24): कुत्ते, बिल्ली के रेलवे टिकट के लिए अब लोगो को पार्सल ऑफिस नहीं जाना होगा. पैसेंजर की तरह कुत्ते, बिल्ली की यात्रा का टिकट भी अब ऑनलाइन कटेगा. शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सर्कुलर निर्गत कर दिया है. अब कुत्ते और बिल्ली की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम, पीएमएस का लिंक दिया जाएगा. अब तक पालतू जानवर यानी कुत्ता, बिल्ली को कहीं ले जाने के लिए पार्सल विभाग में पेट का फिटनेस और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है. साथ ही फर्स्ट एसी में कूप के साथ कंफर्म टिकट इसके लिए होना जरूरी है.
देखिए क्या है नियम
अब लोग घर बैठे कुत्ते, बिल्ली का रिजर्वेशन साथ में करा सकते हैं. उन्हें पार्सल ऑफिस जाने की अब जरूरत नहीं पड़ेगी. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC की साइट पर पीएमएस का लिंक दिया जाएगा. फर्स्ट एसी में दो या चार बर्थ वाले कूप का टिकट रखने वाले ही कुत्ते, बिल्ली को साथ ले जा सकेंगे. वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के जरिए पहला चार्ट बनने के बाद अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर का वैलिडेशन ओटीपी के माध्यम से कराना होगा. वैलिडेशन के बाद पीएमएस के जरिए डॉग, कैट बुकिंग के लिए चार्ज का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. इसके बाद मैसेज और ईमेल से बुकिंग की जानकारी मिलेगी साभार