
चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड का लाइनर गिरफ्तार!
पटना, आनंद : पटना वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिक कुमार शर्मा ने बताया कि दिनांक 17.07.2025 की सुबह करीब 07:20 बजे पारस अस्पताल पटना में इलाजरत चन्दन मिश्रा को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बन्ध में शास्त्रीनगर थाना काण्ड सं0-494/2025 दिनांक 17.07.2025 धारा- 103(1), 61(2) भा०न्या०सं० 2023 एवं काण्ड सं0-495/2025 दिनांक 17.07.2025 धारा-109 (1), 61(2), 3(5) भा०न्या०सं० 2023 अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया, जिसमें उक्त घटना में संलिप्त 05 अपराधियों की पहचान करते हुए अग्रतर कार्रवाई की गई।
काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त तौसिफ राजा उर्फ बादशाह को उसके अन्य साथियों हर्ष, भीम और निशु खान के साथ एस०टी०एफ०/ पटना पुलिस एवं एस०टी०एफ०/कोलकाता पुलिस के सहयोग से छापामारी कर कोलकाता आनन्दपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त बलबन्त सिंह, अप्राथमिकी अभियुक्त रविरंजन एवं अभिषेक कुमार एवं एस०टी०एफ० / भोजपुर पुलिस के बीच मुठभेड़ में बलबन्त कुमार सिह एवं रविरंजन कुमार सिंह को पैर में गोली लगी है, जिनका इलाज पी०एम०सी०एच०, पटना में चल रहा है। तदनुपरान्त बलबन्त सिंह, रविरंजन एवं अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में सम्मिलित अभियुक्त विजयकांत पान्डेय उर्फ रूद्रा पान्डेय उर्फ धन्नु, पिता-अजय शंकार पान्डेय, सा० नगपुरा, थाना-सिमरी, जिला-बक्सर एवं राजेश यादव, पिता-मुन्ना यादव, सा०-खंदरा, वार्ड न0-01, थाना-सिमरी, जिला बक्सर को पुछताछ हेतु पटना लाया गया।उल्लेखनीय की उक्त दोनों व्यक्तियों का नाम एवं उनकी संलिप्ता पूर्व में गिरफ्तार हुए अभियुक्तों द्वारा अपनी स्वीकारोक्ति ब्यान में बताया गया था।
विजयकांत पान्डेय उर्फ रूद्रा पान्डेय उर्फ धन्नु, से पुछताछ में इनके द्वारा घटना में अपने संलिप्ता स्वीकार की गई। जिसके उपरांत इन्हे गिरफ्तार किया गया। राजेश यादव से पुछताछ में इनकी स्वीकारोक्ति ब्यान में बताया दिनांक-12.07.25 को पटना आकर अपने दोस्त धन्नु एवं बलवंत के साथ पारस अस्पताल में रैकी चंदन मिश्रा के हत्या को लेकर शेरू सिंह के कहने पर किया था। रैकी करने के बाद ये अपने दोस्त रोहित पान्डेय जो आनन्द बिहार कॉलोनी में रहता है, के डेरा में रूक गये थे। वहा पर इनके द्वारा लाये गए मादक पदार्थ (हीरोईन) रोहित पान्डेय के पुराने किताब छिपाकार रख दिया गया था। इनके निशादेही पर 190 ग्राम हीरोईन (मादक पदार्थ) को बरामद किया गया। जिस संदर्भ में रूपसपुर थाना कांड संख्या-499/25 दिनांक-08.08.25 प्रतिवेदित कि गई।