
लूट ली सोने का चेन, पिस्तौल का भय दिखाया पुरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
दानापुर, (खौफ 24) राजधानी पटना के पश्चिमी इलाके में लगातार लूट की घटना घट रही है, पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाना लाजिमी है। ताजा मामला दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड मगलम कॉलोनी में दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधी स्कूटी से जा रही महिला से पिस्टल के बल पर चेन छीन फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की पीड़िता अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। उसी दरम्यान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में पीड़िता गुड़िया देवी ने दानापुर थाना में लिखित आवेदन दिया है। अपने दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने स्कूटी से जा रही थी।
पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधी मेरे पीछे आने लगे। जैसे ही घर से आगे बढ़ी बाइक पर पीछे बैठा युवक ने मेरे ऊपर सामने पिस्टल तान दी। जिससे मैं अपने स्कूटी का संतुलन खो बैठी। मैं और मेरा बेटा वहीं गिर पड़े। जिसके बाद बाइक बैठा एक युवक हाथ में पिस्टल ले मेरे पास आया और मेरे गले से चेन छीन फरार हो गया। इस संबंध में दानापुर प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम बाबू ने बताया कि पीड़िता के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले को छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है। बता दें कि एक दिन पहले भी दानापुर थाना क्षेत्र आर के पुरम में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधी चेन लूटकर फरार हो गए थे।
()