
तख्त श्री हरमंदिर पहुंची एथलेटिक्स : निधि शर्मा
पटना, (खौफ 24) साहिब तख्त श्री हरमंदिर पहुंची भारत भ्रमण पर निकली राजस्थान के एथलेटिक्स निधि शर्मा रविवार को पटना के तख्त श्री हरमंदिर पहुंची।राजस्थान की रहने वाली एथलेटिक्स निधि शर्मा ने बताया कि राजस्थान में आजादी के 75 वर्ष से अधिक गुजर जाने के बाद भी वहां काफी ज्यादा पर्दा प्रथा है। लड़कियों को अकेले घूमने, जिम करने, साइकिल चलाने सहित कई चीजों पर काफी प्रतिबंध है।
निधि शर्मा ने बताया कि वह साइकिल से पूरे भारत का भ्रमण करके पूरे देश के वेशभूषा और कलर को देखना चाहती हैं। 7 अगस्त से चंडीगढ़ से निकली निधि शर्मा अयोध्या होते हुए नेपाल गई। वहां उन्होंने मस्तांग भैली होते हुए विष्णु मंदिर, मुक्तिधाम का दर्शन किया। उन्होंने बताया कि वह पहली भारतीय लड़की हैं, जिन्होंने साइकिल से मुक्तिनाथ धाम का दर्शन किया है। निधि शर्मा का यह मानना है कि नेपाल के काठमांडू में चल रहे विद्रोह को भी उन्होंने काफी नजदीक से देखा। उन्हें नेपाल के सेना ने काफी मदद की।