
प्रेमी के संग रचाई शादी,प्रेमी संग प्रेमिका का वीडियो हो रहा वायरल!
जमुई, मो. अंजुम आलम : एक मोहल्ले की नाबालिग ने 7 जुलाई को लक्ष्मीपुर के चिन्वेरिया गांव निवासी प्रेमी राजीव कुमार संग भाग कर शादी रचा ली। उसके बाद फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर नाबालिग प्रेमिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी वायरल कर दिया, जो जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। खास बात यह है कि प्रेमिका अंग्रेजी बोलकर ही परिवार वालों को धमकी भी दे रही है। उन्होंने जारी वीडियो में कहा है कि अगर उसे और उसके प्रेमी को कुछ होता है तो इसके लिए दोनों के परिवार वाले जिम्मेदार होंगे। मामले में नाबालिग की मां ने टाउन थाना में आवेदन देकर चिन्वेरिया गांव निवासी राजीव कुमार पर नाबालिग पुत्री का अगवा करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता मां ने बताया कि 7 जुलाई को उनकी नाबालिग पुत्री ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी उसके बाद राजीव कुमार ने उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है और उसी के बहकावे में आकर पुत्री ने झूठा आरोप लगाकर वीडियो वायरल किया है। बताया जाता है कि नाबालिग लड़की जमुई के एक मोहल्ला की रहने वाली है, जबकि लड़का चिन्वेरिया गांव का रहने वाला है। दोनों के बीच करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की बातें भी फोन पर होती थी। बातों- बातों में ही दोनों ने साथ जीने- मरने की कसमें खा ली और भांकर मंदिर में शादी रचा ली। शादी के बाद नाबालिग प्रेमिका ने इसका ऐलान इंस्टाग्राम के माध्यम से कर दिया और कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और अब वह अपने प्रेमी के संग हंसी खुशी से रह रही है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल करते हुए नाबालिग की तालाश में जुटी हुई है।