मंदबुद्धि बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी की जमकर हुई पिटाई

फुलवारीशरीफ, अजीत  सब्जपुरा गांव में एक 8 साल की मासूम मनबुद्धि बच्ची के साथ उसके रिश्ते के फुफा के दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। बच्ची के शोर करने पर आस पास के लोग पहुंचे तो देखा कि मासूम खून से लथपथ है। इस घटना को देखने के बाद लोग आक्रोश में आ गये और घर बंद कर आरोपी को पीटने लगे। लोगों ने करीब पांच घंटे तक उससे बंद कर इतना पीटा की वह अधमरा हो गया तब उससे गांव के पास घर से बाहर एक पेड़ के नीचे छोड़ दिया. लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. मासूम के जब मां बाप घर आये तब उनको इस बात की जानकारी लगी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मासूम को मेडिकल जांच के लिए थाना लेकर आई और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बारे में लोगों ने बताया कि 8 वर्ष की मासूम के माता पिता मजदूरी करते हैं. वह मजदूरी करने के लिए अपने बेटी को घर में छोड़ कर प्रतिदिन जाते हैं. बुधवार को भी वह बच्ची जो मंदबुद्धि भी है उससे छोड़ कर मजदूरी करने गये हुए थे कि शाम चार बजे उसके घर में रिश्ते का फुफा जिसकी आयु 35 वर्ष होगी आया. उसने बच्ची को अकेले देखा और उसके साथ गलत करने लगा.बच्ची उसकी हरकत का विरोध करती मगर वह बच नहीं सकी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची बचाव के लिए जोर जोर से शोर मचाने लगी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बच्ची की शोर सुन कर गांव के लोग उसके घर पहुंचे तो देखा कि बच्ची खून स लथपथ है और रो रही है. बच्ची की हालत देख लोगों ने फुफा को पकड़ लिया और उसी घर में बंद कर पिटाई करने लगे. लोगों ने पांच घंटे तक घर में बंद कर आरोपी की जम कर पिटाई करते रहे.लोगों बच्ची के माता पिता के आने की राह देख रहे थे. मां बाप जब पहुंचे तब उन्हें इस बात की जानकारी लगी लोगों ने तब आरोपी को अधमरा हालत में उठा कर गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे रख दिया.जिससे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और जो आ रहा था वह उससे पीट दे रहा था।

इस बात की जानकारी फुलवारी शरीफ थाना को लोगों ने सात बजे शाम को दिया. सूचना मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सबसे पहले बच्ची को उठा कर थाना आवश्यक करवाई के लिए भेजा और फिर घायल को उठा कर इलाज के लिए एम्स ले गये. पुलिस ने घायल को एम्स में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार भी पहुंचे और मामले की छानबीन किया. थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ इस बात की जानकारी मेडिकल जांच के बाद लगेगी. आरोपी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है.उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस उसका नाम पता की जानकारी ले रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999