
अल्पसंख्यक आयोग चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब नतमस्तक हुए
पटना सिटी, (खौफ 24) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब नतमस्तक हुए। तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलेदव सिंह के द्वारा उन्हें सिरोपा भेंट किया गया एवं तख्त साहिब के इतिहास की जानकारी भी दी। इस मौके पर तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह एवं सचिव हरबंस सिंह के द्वारा सः इकबाल सिंह लालपुरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानिन्त किया गया। इससे पूर्व सः लालपुरा बोध गया भी होकर आए जहां उन्हें सिख संगत से जानकारी मिली कि गुरु नानक देव जी के नाम पर सैंकड़ों एकड़ भूमि रजिस्टर्ड है मगर समय के साथ साथ इस भूमि पर भूमाफिया यां फिर अन्य लोगों का कब्जा होता गया जिसे आजाद करवाने के लिए सिख संगत निरन्तर संघर्ष करती आ रही है।
तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया की उन्होंने बिहार में सिखों का आनंद मैरिज एक्ट लागू करवाने, सिखों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र न मिलने, सरकारी नौकरियों में सिखों की भागीदारी, सिख संस्थानों की जमीनों पर शरारती अंसारों द्वारा कब्जा जैसे अनेक अनेक मसलों को सः इकबाल सिंह लालपुरा के समक्ष रखा जिसे हल करवाने के लिए सः लालपुरा ने आश्वासन दिलवाया कि वह केन्द्र और राज्य की सरकार के समक्ष सिखों के सभी मसलों को उठायेंगे। सः इकबाल सिंह लालपुरा राष्ट्रीय अल्पसंख्य आयोग के चेयरमैन होने के साथ साथ भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं और प्रधानमंत्री की गुडबुक में भी है जिसके चलते उम्मीद की जाती है कि बिहार के सिखों के मसलों को हल करवाने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य सः इकबाल सिंह लालपुरा के द्वारा किया जायेगा।सुदीप सिंह