घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला मुन्ना कुमार
पटनासिटी(खौफ 24): दीदारगंज थाना इलाके के फतेहपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था ,स्थानीय लोगों ने पटना के दीदारगंज थाना को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया है जहां ۔डॉक्टरों की टीम ने व्यक्ति का इलाज किया और अब घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है। व्यक्ति के ऊपर चाकू से गर्दन के ऊपर बार किया गया था ।अस्पताल में युवक की पहचान मुन्ना कुमार के रूप में की गई है अस्पताल में पत्नी और बेटी पहुंच गई हैं ۔मुन्ना कुमार दीवान मोहल्ला पटना सिटी के रहने वाले बताया जा रहा है ۔۔मुन्ना कुमार की पत्नी पटना नगर निगम में सफाई कर्मचारी है,पत्नी रत्ना देवी ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नहीं है,फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है