
50 हजार रुपए के खतिर विवाहिता की हत्या, परिजनों का आरोप
नालन्दा(राकेश ): रुपए की खातिर बीती रात एक विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मामला बिहार थाना क्षेत्र के नई सराय मोहल्ला का है। मृतका राजा डोम की 30 वर्षीया पत्नी रानी देवी है।
घटना के संदर्भ में मृतका के मायके वाले चण्डी थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव निवासी चमेली देवी ने बताया कि 50 हजार रुपये के खातिर अक्सर रानी देवी का पति राजा डोम मारपीट करता रहता था। बीती शाम घर के लोग खरना का प्रसाद ग्रहण करने पड़ोस के घरों में चले गए।
तभी राजा डोम ने गला दबा हत्या कर दी और शव को फंदे से पंखे के सहारे लटका आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब परिवार वाले प्रसाद ग्रहण कर घर लौटे।इधर मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बिहार थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहें हैं। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।