
डीएम के निर्देश पर सभी प्रखंडों के पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
अररिया, रंजीत ठाकुर। प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं सचिव, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार, पटना तथा जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान के दिशा निर्देश के आलोक में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा जन समस्याओं की जमीनी जानकारी एवं निदान के लिए जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जिसकी शुरुआत दिनांक 18.09.2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत भवन में जिला पदाधिकारी, महोदया की उपस्थिति में होगा। वहीं जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जन संवाद कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में उपस्थित आमजनों को जानकारी देंगे एवं प्राप्त सुझाव के आलोक में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी अररिया को उक्त कार्यक्रम हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
()