गुरुद्वारा में गुरु महाराज के समक्ष अपनी हाजिरी लगाई, एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा

सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के पावन जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में पटना पुलिस के कप्तान पटना के एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने आज शाम में गुरुद्वारा में गुरु महाराज के समक्ष अपनी हाजिरी लगाई.

इस अवसर पर दरबार साहिब में दर्शन के उपरांत दरबार साहिब में ग्रंथि जी के द्वारा एसएसपी को आशीर्वाद स्वरूप सरोपा प्रदान किया एवं प्रसाद दिया गया .

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जगजोत सिंह सोही एवं उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह के द्वारा पटना के एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा को गुरु महाराज के इतिहास एवं पटना साहिब गुरुद्वारा के इतिहास से उन्हें रूबरू कराया जिसके बाद गुरुद्वारा के वीआईपी लाउंज में पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा को प्रतीक चिन्ह एवं पुस्तक भेंट की।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999