
सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार!
दानापुर, आनंद मोहन पटना के सदीसोपुर- नेउरा स्टेशन के बीच एक हाल्ट के निकट आनंद विहार से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव मामले में पटना की रेल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो लोगों के खिलाफ बड़े आपराधिक रिकॉर्ड पूर्व से दर्ज है। घटना में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए पटना के रेल एसपी अमरेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि बीते 26 जून को गाड़ी संख्या-12488 सीमांचल एक्सप्रेस पर कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा पथराव की घटना को अंजाम दिया गया था।
जिसमें रेल में सवार कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई थी साथ ही अपराधियों द्वारा पेन्टरीकार के मैनेजर से रुपए वाला बैग ले लिया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए दानापुर रेल थाना कांड संख्या 134/24 दर्ज किया गया जिसका अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम द्वारा लगातार वैज्ञानिक अनुसंधान भी प्रारंभ किया गया जिसके फल स्वरुप मामले का उद्घाटन करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से तीन मोबाइल और ₹45000 बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया।