मोहम्मद लालू पर अपराधिक डेढ़ दर्जन मामला दर्ज है
अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिला के घुरना ओपी पुलिस ने शातिर चोर मोहम्मद लालू पिता मोहम्मद मोकिम को ट्रैक्टर चोरी के मामले में ग्रामीणों की निशानदेही पर गुरुवार को सुपौल जिला के लालपुर गोट से गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार लालू पर सुपौल और अररिया जिला के कई थानों में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामला दर्ज है। घूरना ओपी अध्यक्ष राजनंदनी सिन्हा के गहन पूछताछ के बाद आरोपी के निशानदेही पर सुपौल जिला के भपटियाही से ट्रैक्टर को बरामद करने में सफलता पाई है।
आरोपी ने घटना में अन्य 4 लोगों को शामिल होने की बात स्वीकारा है। पुलिस पीड़ित मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर निवासी हरिनंदन पासवान के आवेदन पर मामला दर्ज कर अन्य आरोपी की तलाश में लग गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लालू के ऊपर सुपौल जिले में 10 मामला दर्ज हैं,तो अररिया जिले के फुलकाहा थाना एवं घूरना ओपी मिलाकर 4 मामला दर्ज हैं।
जिसमें लूट, डकैती, वाहन छीनतई, एवं वाहन को कटिंग कर लापता करने जैसे मामला दर्ज हैं। लोगों की माने तो मोहम्मद लालू का 10 वर्ष पुराना अपराधिक इतिहास है। इस बाबत ओपी अध्यक्ष राज नंदिनी ने कहा घटना में शामिल सभी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। आज शुक्रवार को गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद लालू को कागजी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।