एक दीप गांव के नाम,25 हजार दीपों को जलाया
बलिया(संजय कुमार तिवारी ): यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया जनपद के पूर गांव में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ बालू पर दीपोत्सव की कला कृति उकेरी गई हैं। पूर गांव में एक दिया गांव के नाम पर 25 हज़ार दीपों को जलाया गया। दीपों की भव्य नज़ारा देखने को मिला हैं और पटाखों से आकाश में जहां इस कार्यक्रम में मानो तारे दिखाई दे रही हैं एक अद्भुत नाजरा लग रहा था वही वाराणसी के कर्मकाण्ड पंडितों के द्वारा गंगा आरती का आयोजन भी किया गया।
वही छठ पूजन समिति द्वारा बताया गया कि छठ पर्व से एक दिन पहले पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाता हैं। आज 25 हज़ार दीपों को एक दिया गांव के नाम पर दान किया हैं। गांव में भाई चारा का, सुख संवृद्धि का, स्वस्थ्य सबका अच्छा हो, गांव उन्नति के पथ पर हो,गांव में जो नकारात्मक चीजे हो वह खत्म हो,सब आपस मे भाई चारा के साथ रहें।