
स्वर्गीय रामनाथ विद्रोही जी भावभीनी श्रद्धांजलि दी
वैशाली, रॉबिन राज : जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रामनाथ विद्रोही जी का 20 जुलाई की सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पत्रकारों सहित समाज के विभिन्न वर्गों में उनके निधन से गहरा दुख व्यक्त किया जा रहा है। वहीं उनकी स्मृति में पटना सिटी स्थित न्यूज क्राइम 24 के शाखा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन IJA के राष्ट्रीय महासचिव एवं चैनल के संपादक शंभु राज द्वारा किया गया।
वोही न्यूज क्राइम 24 के एडिटर रॉबिन राज बिहार झारखंड हेड रत्नेश राज श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों,चंद्र प्रकाश तारा,अरुण कुमार,आशीष सिंह,सुधांशु शुक्ला ,नवीन सिंह,पंकज शर्मा, समाजसेवियों और होली विजन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संतोष शर्मा अन्य गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय विद्रोही जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। वक्ताओं ने कहा कि रामनाथ विद्रोही पत्रकारिता के क्षेत्र में एक प्रेरणा स्रोत थे और उनकी सादगी, निडरता एवं निष्पक्षता हमेशा स्मरणीय रहेगी। उनके निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।