साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पालीगंज के एएसपी दुर्घटनाग्रस्त, साइकिल सवार की मौत!

पटना(आनंद मोहन): साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पालीगंज सहायक पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित एवं सुरक्षाकर्मी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें एक व्यक्ति साइकिल सवार की मौत हो गई है। मृतक साइकिल सवार व्यक्ति की पहचान नौबतपुर थाना अंतर्गत फरिदपुरा गांव निवासी विमलेश कुमार के रूप में हुई है। एएसपी अवधेश दीक्षित को सिर में गंभीर चोट लगी है। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से सभी ज़ख़्मी को बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पालीगंज सहायक पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित अपने दैनिक कार्य से क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे।

बिक्रम थाना क्षेत्र के टुलूचक के समीप एक साइकिल सवार वाहन के सामने आ गया। अग़ल – बग़ल राहगीर थे। सभी को बचाने के चक्कर में एएसपी के ड्राइवर ने वाहन को राहगीरों के विपरीत कर लिया। इसमें एक व्यक्ति चपेट में आ गया। वहीं एएसपी का वाहन नहर में चला गया और वृक्ष से जा टकराया। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पालीगंज एएसपी अवधेश दीक्षित को गंभीर चोट लगी है वहीं इनके सुरक्षाकर्मी और चालक भी ज़ख़्मी हुए है। घायल जवान की पहचान सिपाही कौशल कुमार, विजय कुमार, चालक दीपक कुमार के रूप में हुई है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर कई थाने की पुलिस मौक़े वारदात पर पहुँचे। इससे पहले आसपास के ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में घायल एएसपी सहित सभी को वाहन से बाहर निकाला। इसके बाद तुरंत सभी को प्राथमिक इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी अवधेश दीक्षित ख़तरे से बाहर है लेकिन गंभीर चोट पहुंची है। अवधेश दीक्षित का इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने मृतक साइकिल सवार युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वह क्षतिग्रस्त गाड़ी एवं साइकिल को जब्त कर थाने ले आई एवं मामले की जांच में जुट गई है।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999