महावीर कैंसर में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शुरू

फुलवारीशरीफ, अजित। कल से महावीर कैंसर संस्थान में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच का आयोजन शुरू हो गया है।

कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम में सर्वाइकल कैंसर, मुंह एवं गले के कैंसर तथा स्तन कैंसर के मरीज महावीर कैंसर संस्थान पटना में दिखाने आ रहे हैं. जिसमें सर्वाइकल कैंसर के कई संदिग्ध मरीज भी मिले हैं।

संस्थान द्वारा इन मरीजों की प्रारंभिक जाँच भी निःशुल्क की जा रही है. जो भी महिलाएं जांच के लिए आ रही हैं उन्हें महावीर कैंसर संस्थान के प्रशिक्षित डाक्टरों की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस तरह का निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम महावीर कैंसर संस्थान में इस महीने के 26 तारीख तक चलेगी. इस निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग महावीर कैंसर संस्थान में दिखाने के लिए आएं, इसके लिए संस्थान द्वारा फुलवारी शरीफ एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए पम्पलेट बांटे गये हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा ले सकें।

यह जानकारी संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा० एल० बी० सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि मुँह, स्तन एवं गर्भाशय कैंसर की बीमारी काफी तेजी से बढ़ रही है. हर गाँव के किसी न किसी परिवार में या उनके सम्बंधियों के यहाँ कोई न कोई कैंसर रोग से पीड़ित है। जब बीमारी काफी फैल जाती है, तब मरीज बड़े अस्पताल में आते हैं. अगर शुरू से ही सावधान रहें, तो कैंसर की बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है।

उन्होंने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत चल रहे निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम में अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करावें। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए देशवासियों का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। डा० सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाने के लिए संस्थान परिवार की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद एवं उनके जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999