गगवाल गाँव के हरिजन मुहल्ले की जनता नरकीय जीवन जीने को मजबूर

इंदौरा(खौफ 24): इंदौरा गुज्जर सुमदाय के परिवार कर रहे मनमानी, दर्जनों भैंसों का गोवर नाले से ओवर फ्लो होकर लोगों के घरों के आंगन तक पहुँचा

उपमंडल की ग्राम पंचायत बकराड़वा के अंतर्गत पड़ते गाँव गगवाल के हरिजन मुहल्ले की जनता को गुज्जर समुदाय के परिवारों की मनमानी के चलते नरकीय जीबन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। मुहल्ला बासियों ने बताया कि उक्त परिवारों ने सैकड़ों भैंसे रखी हुई है और कभी यह परिवार अपनी मनमर्जी करके मबेशियो का मलमूत्र व गोबर शिव मंदिर के सामने खुला छोड़ देते है अब कुछ हद तक मंदिर के सामने रास्ते की स्थिति सुधरी थी तो अब उनका गोबर मुहहले के घरों तक पहुँच गया है।ग्रामीणों ने कहा कि मुहहले में गंदे पानी की निकासी के लिए एक नाले का निर्माण हुआ था

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जिसके निर्माण कार्यो को गाँव के ही एक व्यक्ति ने यह कहकर रोक दिया था कि उक्त निर्माण उनकी भूमि में हो रहा है। इस अधूरे नाले में उक्त गुज्जर परिवार अपने मबेशियो का मल मूत्र ओर गोबर डाल रहे है और नाला बन्द होने के कारण गोबर ओवर फ्लो होकर उनके घरों के आगनो तक आ गया है और मुख्य रास्ते मे दो दो फुट गोबर खड़ा हो गया है जिससे उनको ब उनके बच्चो बजुर्गो को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है और घरों में बदबू फैल गई है जिससे कोई भी बीमारी आ सकती है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार प्रशासन को इस समस्या के बारे में बताया पर कोई हल नही हुआ है।दिन में धूप खिलने से ओर भी गंदी बदबू पूरे मुहहले में फैल रही है। इस संबंध में जब पंचायत की प्रधान रानी देवी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण कार्य का मामला कोर्ट में चल रहा था अब फैसला पंचायत के पक्ष में हो गया है और प्रशासन ने भी निशानदेही कर नाले के निर्माण के आदेश जारी कीये है। जल्द ही प्रशाशन की मदद लेकर नाले के निर्माण हेतु भूमि की निशानदेही करबाकर नाले का निर्माण करबाया जा रहा है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999