जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम ने बताया कि विभागीय निदेशानुसार सुरक्षा व विधि व्यवस्था

पटना, (खौफ 24) अपराध नियंत्रण को लेकर पटना शहरी क्षेत्र में स्वचालित नंबर प्लेट पहचानने वाला ( ANPR – Automatic Number Plate Recognition) कैमरा के अधिष्ठापन , फाइबर निर्मित चेक पोस्ट के निर्माण तथा वाहन चेकिंग हेतु लौह निर्मित सुरक्षा ट्राॅली की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता आदि सुनिश्चित कराने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी डाॅ त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में एक बैठक समाहरणालय में सम्पन्न हुई ।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम ने बताया कि विभागीय निदेशानुसार सुरक्षा व विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से ANPR कैमरे का अधिष्ठापन तथा चेक पोस्ट का निर्माण 1 अगस्त 2025 तक किया जाना है. इसके लिए सड़क निर्माण में लगी एजेंसी को उक्त दोनों चीजें उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई. गौरतलब है कि वर्णित कैमरे के अधिष्ठापन के लिए शहर में 50 जगहों को चिह्नित किया गया है, जिनमें मलाही पकड़ी, 90 फिट कंकड़बाग, परसा फ्लाइओवर के दोनों छोड़, कुरथौल मोड़, महेंद्रू पोस्ट ऑफिस, जेपी सेतु, मरीन ड्राइव दीदारगंज, कच्ची दरगाह, नाला रोड, आर्मी केन्ट दानापुर, सगुणा मोड़, गोला रोड, आईपीएस मोड़, बेली रोड ओवरब्रिज, हरीनगर, हरताली मोड़, कृष्णा घाट, अशोक सिनेमा, वैशाली गोलम्बर, सम्पतचक मोड़, बेरिया बस स्टैंड, महादेव मोड़, रामदेव चौक, पत्रकार नगर तथा जीरो माईल, आदि प्रमुख हैं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इसी तरह, शहर के कुल 27 इन्ट्री प्वाइंट पर फाइबर निर्मित चेक पोस्ट का निर्माण कराया जाएगा, जो पुलिस बैरक के रूप में काम करेगा। प्रस्तावित स्थलों में दीदारगंज राघोपुर पुल, करमली चक, पहाड़ी मोड़, छोटी पहाड़ी मोड़, भूतनाथ रोड, खेमनीचक, जमनपुरा मोड़, चाणक्या लाॅ काॅलेज, सिपारा, सरिस्ताबाद, बेऊर मोड़, हाथीदाना मोड, कैण्ट एरिया, उसरी, गाड़ीखाना मोड, खगौल लख, एम्स गोलम्बर, मीठापुर बाइपास, आर ब्लाॅक, गांधी सेतु दक्षिण किनारा, जेपी सेतु, मरीन ड्राइव दीघा गोलम्बर, गाय घाट तथा मोगलपुर टी ओ पी आदि प्रमुख हैं ।इसके अतिरिक्त 1000 वाहन चेकिंग ट्राॅली की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई , जिसे विभिन्न जगहों पर लगाया जाएगा। ट्राली उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी खनन विभाग को सौंपी गई।इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ-साथ वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय शर्मा, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री राजेश रौशन व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999