
हत्याकांड के मुख्य आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल!
पटना, (खौफ 24) एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया कि दिनांक 10.07.2025 को समय करीब 16:30 बजे ग्राम-धाना में रामाकान्त यादव के घर के सामने बगीचा में रामाकान्त यादव को अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।इस संदर्भ में रानीतलाब कांडसंख्या-277/25 दिनांक 11.07.25 धारा – 103(1) / 61 (2) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। इस सफल उद्भेदन करते हुए पूर्व में 02 अभियुक्त 01 मंटु कुमार 02 बिटू कुमार एवं 01 विधि विरूद्ध बालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चूका है।
उक्त तीनों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में संलिप्त शेष संदिग्ध अप्राथमिकी अभियुक्तों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही थी।इसी क्रम में अंशु उर्फ दिव्याशु पिता स्व० कृष्णाधार सिंह सा०-काब, थाना-रानीतलाब, जिला-पटना को दिनांक 15.08.2025 को लखनउ से हिरासत में लेकर रानीतलाब थाना लाया गया था। पुछताछ के क्रम में अंशु उर्फ दिव्यांशु ने रामाकान्त यादव हत्या कांड में उपनी संलिप्ता स्वीकार किये, तत्पश्चात अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु पिता स्व० कृष्णाधार सिंह सा०-काब, थाना-रानीतलाब, जिला-पटना को गिरफ्तार किया गया है।
अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु के निशानदेही पर अग्नेयास्त्र की बरामदगी करने हेतु पुलिस बल के साथ धाना निसरपुरा नहर रोड़ शनि मंदिर के पास दिनांक 15.08.25 को रात्रि करीब 11:05 बजे थाना से ले जाया गया था। रात्रि करीब 11:50 बजे अप्राथमिकी अभियुक्त अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु की निशानदेही पर अग्नेयास्त्र की खोजबीन किया जा रहा था।इसी बीच अप्राथमिकी अभियुक्त अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु के द्वारा पुलिस को चकमा/धक्का देकर भागने लगा जिसे रूकने के लिए बोला गया परंतु वह नही रूका तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा नियंत्रित फायर किया गया जिसमें अपराधी अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु के बॉये पैर में गोली लगने के कारण जख्मी हो गया।
जिसे तुरंत ईलाज हेतु पी०एच०सी० बिक्रम भेजा गया जहाँ से बेहतर ईलाज हेतु एम्स पटना भेजा गया है जहाँ वह ईलाजरत है। अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु के निशानदेही पर बरामद एक देशी पिस्टल एवं चार जिंदा कारतुस का विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया तथा इस संदर्भ में रानीतलाब थाना सं0-317/25 दिनांक-16.08.2025 धारा-261/262 बी0एन0एस0 एवं 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान की जा रही है।
अप्रा० अभियुक्त अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु का अपराधिक इतिहासः-
- रानीतलाब थाना कांड सं0-100/18 दिनांक-24.04.2018 धारा-341/323/504/34 भा०द०वि० आरोप-पत्र सं0-61/18 दिनांक-16.05.2018
- रानीतलाब थाना कांड सं0-10/20 दिनांक-12.01.2020 धारा-302/34 भा०द०वि० आरोप-पत्र सं0-41/21 दिनांक-20.03.2021
- रानीतलाब थाना कांड सं0-52/14 दिनांक 13.06.2014 धारा-447/341/325/337/504 / 34 भा०द०वि० आरोप-पत्र स०-67/14 दिनांक-20.10.2014
- रानीतलाब थाना कांड सं0-20/17 दिनांक-19.02.2017 धारा-365/367/368/120 (बी) / 34 भा०द०वि० आरोप-पत्र सं0-197/20 दिनांक-31.08. 2020 अप्राथमिकी अभियुक्त
- रानीतलाब थाना कांड सं0-21/17 दिनांक-19.02.2017 धारा-20/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट आरोप-पत्र सं0-36/17 दिनांक-16.04.2017
- रानीतलाब थाना कांड सं0-272/20 दिनांक 16.12.2020 धारा-456/307/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट आरोप-पत्र सं0-48/21 दिनांक-25.03.2021
- फुलवारी शरीफ थाना कांड सं0-534/22 दिनांक-20.05.2022 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी)a/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 8 (सी) 21 (बी) एन०डी०पी०एस० एक्ट
- रानीतलाब थाना कांड सं0-71/15 दिनांक 01.08.2015 धारा-147/341/323/504/379 भा०द०वि० आरोप-पत्र सं०-
- रानीतलाब थाना कांड सं0-277/25 दिनांक-11.07.2025 धारा-103 (1)/61 (2) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट
- रानीतलाब थाना कांड सं0-304/25 दिनांक-31.07.2025 धारा-25(9) आर्म्स एक्ट
- रानीतलाब थाना कांड सं0-317/25 दिनांक-16.08.2025 धारा-261/262 बी0एन0एस0 एवं 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट ।
बरामदगीः- - एक (01) देशी पिस्टल
- चार (04) जिंदा कारतुस
- सैमसंग कम्पनी का स्मार्ट फोन
- एक (01) जियो कम्पनी का डोंगल