अवैध खनन को रोकने के लिए माजरा एरिया में स्थाई तौर पर पुलिस बल किया तैनात
इंदौरा(खौफ 24): माजरा एरिया में खनन माफिया वर्षो से कहर बरसा रहा है।खनन माफिया द्वारा ठाकुर राम गोपाल मंदिर डमटाल की भूमि के साथ साथ चक्की दरिया में अवैध खनन कर सरेआम सरकार की संपदा को चपत करने में लगा हुआ है।क्षेत्र में लगे अधिकतर क्रेशर उद्योग अपनी खनन लीज वाली भूमि से नामात्र ही खनन करते है और जब भी कोई प्रशासन का अधिकारी निरिक्षण के लिए आता है तो उक्त क्रेशर उधोगों के मालिक दिखावे के लिए कुछेक घण्टे खनन लीज पर खनन करने में जुट जाते है।क्षेत्र के खनन माफिया को प्रशाशन की विल्कुल भी परवाह नही है ओर माजरा डमटाल क्षेत्र में खनन माफिया सरकार की भूमि में अवैध खनन कर मोटा मुनाफा कमा रहा है।
मीडिया में भी समय समय पर इस मामले को उजागर किया जाता रहा है। जिस पर आज पुलिस जिला नूरपूर के पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने खनन माफिया पर कड़ा संज्ञान लेते हुए माजरा एरिया में 24 घंटे अवैध खनन को रोकने के लिए पक्के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया है
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए डी एस पी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया की पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन के दिशा निर्देश अनुसार अवैध खनन के लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात किया गया है।
माजरा क्षेत्र में जो भी वाहन जा मशीनरी आया जाया करेगी उक्त पुलिस बल द्वारा उसको चैक करके ही आगे जाने देगा। और अवैध खनन पर 24 घण्टे नजर रखेगा ओर जब भी कही अवैध खनन होने की सूचनाएं मिलेंगी तो उसी समय मौके पर पहुँचकर उक्त पुलिस बल द्वारा खनन माफिया कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
()