बंद कार में मिली लाश का पुलिस ने किया खुलासा

सुपौल, बलराम कुमार। सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र में बंद कार में मिली लाश को पुलिस द्वारा खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने की है।
सुपौल सदर थाना अंतर्गत बीते दिन बंद कार में मिली लाश ड्राइवर रोशन कुमार,की हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा किया।SP, श्री शैशव यादव ने बताया कि वेगनार कार लूटने के उद्देश्य से कार चालक रोशन कुमार,की निर्मम हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में एक आरोपी को सदर थाना क्षेत्र के करिहो से पकड़ा गया।


बीते दिन सदर थाना अंतर्गत करिहो जमुआ नहर समीप एक उजला रंग की कार से अज्ञात व्यक्ति का शव मिली थी। इस संदर्भ में सुपौल सदर थाना कांड संख्या 674/23 दर्ज किया गया। लावारिश कार का वैज्ञानिक जांच के क्रम में पता चला की कार मालिक नालंदा जिले के हरनौत थाना अंतर्गत सिरसी निवासी आजाद रोहित के नाम से रजिस्टर्ड है।
जब पुलिस ने कार मालिक से बातचीत कि तो जानकारी मिली कि इनका कार औला उबर कम्पनी द्वारा संचालित है।
कार चालक के रूप में नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत कुट्टी निवासी सतीश कुमार का पुत्र रोशन कुमार है।
वही उनके द्वारा यह बताया गया कि विगत 22-अगस्त को दिन के 2:00 में पटना से सुपौल के लिए कार को बुकिंग कर निकला गया था।आरोपी कार को लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बुक किया था।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

आरोपी ड्राइवर की हत्या कर कार को लेकर जा रहा था लेकिन स्टार्ट नहीं होने के कारण छोड़कर कर फरार हो गया था।जिसे सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सर्वप्रथम घटना में संलिप्त सुपौल सदर थाना अंतर्गत करिहो निवासी रमेश पासवान के बेटे दीपवंश कुमार,को हिरासत में लिया गया।
इसके निशान देही पर उनके घर से खून लगा हुआ कपड़ा मोबाइल फोन बरामद किया गया।
आगे की कार्यवाही चल रही है।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999