मोहम्मद रिजवान हत्या का खुलासा पुलिस ने चंद घंटे में कर दिया

फुलवारीशरीफ, अजीत। पटना के फुलवारी शरीफ के भूसौला दानापुर में हुई मोहम्मद रिजवान की हत्या का खुलासा पुलिस ने चंद घंटे में कर दिया. पटना के सिटी एसपी भानु प्रताप ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि रिजवान की हत्या के लिए उसके बड़े भाई ने अपनी पत्नी यानी रिजवान की भौजाई को हथियार चलाने का बाकायदा प्रशिक्षण दिलाया. इसके बाद रिजवान की भौजी ने गोली मारकर उसका भेजा उड़ा दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटना वाले दिन ही उसके भाई शहबाज को गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य अभियुक्त मृतक की भाभी शबनम भी गिरफ्तार कर ली गई है. पुलिस ने हथियार बेचने वाले को भी गिरफ्तार किया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 31 अगस्त की सुबह अपने ही घर में रिजवान कुरैशी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस मामले में मृतक की पत्नी यासमीन खातुन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई और एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों – शहबाज कुरैशी, उसकी पत्नी शबनम खातुन और सैयद रजा – को गिरफ्तार कर लिया.

जांच में सामने आया कि रिजवान कुरैशी का अपनी भाभी शबनम खातुन से शादी से पहले से ही संबंध था. शादी के बाद रिजवान इस रिश्ते से पीछे हटना चाहता था लेकिन शबनम जबरदस्ती उसी रिश्ते को बनाए रखना चाहती थी. यह बात शहबाज कुरैशी को पहले से ही नागवार गुज़र रही थी और उसने अपनी पत्नी को इस बार दबाव दिया और दोनों ने मिलकर रिजवान को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

शहबाज ने सैयद रजा से 13 हजार रुपये में एक देशी कट्टा और छह जिंदा कारतूस खरीदे और वारदात वाली रात परिवार के बाकी लोगों को चाय में नींद की गोली मिलाकर सुला दिया. इसके बाद शबनम ने अपने ही देवर रिजवान के सर में सटाकर गोली मार दी. घटना के बाद पुलिस ने शबनम की निशानदेही पर नहर से हत्या में प्रयुक्त कट्टा बरामद किया और शहबाज की जानकारी पर सैयद रजा को गिरफ्तार किया, जिसके घर से सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार तीनों आरोपितों – शहबाज कुरैशी, शबनम खातुन और सैयद रजा – ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। छोटे भाई की हत्या के लिए बड़े भाई ने अपनी पत्नी को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया।

भुसौला दानापुर में हुए सनसनीखेज हत्याकांड की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि मृतक रिजवान कुरैशी की हत्या के पीछे उसके बड़े भाई शहबाज कुरैशी की साजिश थी. शहबाज ने अपनी पत्नी शबनम खातुन को सुनसान जगह पर लगातार कई दिनों तक हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया था. इसके लिए उसने जमालउद्दीनचक निवासी सैयद रजा से एक पिस्तौल और दस जिंदा कारतूस खरीदे थे। शहबाज ने अपनी पत्नी को एम्स के पास नहर किनारे ले जाकर कई बार फायरिंग कराया और तब तक अभ्यास करवाया जब तक वह सही तरीके से गोली चलाना न सीख गई. पुलिस के अनुसार यह पूरा प्रशिक्षण सिर्फ रिजवान की हत्या कराने के लिए ही दिया गया था. हथियार बेचने वाले सैयद रजा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999