
बदहाल लोगों को आने-जाने में हो रहे दिक्कत
डुमरिया(अरुणनन्जय): प्रखंड के मैगरा थाना अंतर्गत सेवर पंचायत के बिकुआ कला से जाने वाली रास्ते मैगरा-छकरबंधा रोड बारिश के चलते सड़क बदहाल हो गया है। लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे 69 से कट कर बना मैगरा-छकरबंधा रोड से होकर पड़े अधिकारी का काफिला जाता है।
सेवर सीआरपीएफ 159,छकरबंधा सीआरपीएफ 159,कोबरा 205 व छकरबंधा थाना के कई बड़े अधिकारियों के काफिले इस रोड से होकर गुजरता है।इस रोड से होकर नक्सल अभियान एसपी,एसएसपी,डीएम,पूर्व मुख्यमंत्री हो या फिर सासंद का काफिला जाता है।इसके बावजूद इस रोड को आज तक बनाया नही गया है।स्कूली बच्चे से लेकर एम्बुलेंस मरीज लेकर जाता है औऱ गाड़ी फस भी जाता है।प्रतिनिधि हो या फिर अधिकारी इस रोड रोजाना जाते है फिर भी इस रोड को किसी तरह से को ठोस कदम नही उठाया गया है कि इस को रोड को बनाया जाय।बरसात में अब इस रोड पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
()