
प्रधानमंत्री पहुंचे पटनासाहिब गुरु घर में टेके मत्था
पटनासिटी, (खौफ 24) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब का दौरा कर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे हैं। जहां गुरु महाराज का आशीर्वाद लें सुख शांति की कामना कर रहे हैं। वोही लंगर में सेवा करते दिखे प्रधानमंत्री और आप को बतादें की प्रधानमंत्री 20 मिनट गुरुद्वारा में रहेंगे। इसके बाद हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर और छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

ज्ञात हो की बिहार की राजधानी पटना में अंतिम चरण में चुनाव होना हैं और इसे लेकर उत्साह इस कदर पटना मे पीएम के रोड शो का देखने को मिल रहा था कि रविवार की देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों के किनारे छतों पर मौजूद थे। लोग अपने प्रधानमंत्री के ऊपर फूल बरसा रहे थे. उनका स्वागत कर रहे थे। भारी सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग के बीच पटना आवासी अपने प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे थे। वहीं सुरक्षा की बात कर ली जाये तो प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं हर लोगों पर पैनी नजर बनी हुई हैं।