
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास
बिहार में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 13000 करोड़ रुपए से अधिक की बिजली रेल, सड़क, स्वास्थ्य आवास और जलापूर्ति से जुड़ी 14 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुआ।
आज के आयोजन में औंटा मोकामा और सिमरिया ,बेगूसराय के बीच 8 किलोमीटर से अधिक लंबा 6-लेन गंगा पुल, बक्सर ताप विद्युत संयंत्र, नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मुंगेर में एस॰टी॰पी॰ और सीवरेज नेटवर्क, होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर, एन॰एच॰-120 का बख्तियारपुर से मोकामा सेक्शन में 4 लेन, बिहार राज्य में एन॰एच॰-120 के बिक्रमगंज-दावथ-नवानगर-डुमरांव सेक्शन पर पक्की सड़क सहित 2 लेन के सुधार कार्य की योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
साथ ही दाउदनगर औरंगाबाद ,बड़हिया लखीसराय और जमुई में आईएंडडी और एसटीपी कार्य, औरंगाबाद,बोधगया और जहानाबाद में जल आपूर्ति परियोजना, औरंगाबाद और जहानाबाद में सीवरेज नेटवर्क और ट्रीटमेंट प्लांट परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।इसके अतिरिक्त गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इन योजनाओं के माध्यम से उत्तर और दक्षिण बिहार को आधुनिक रोड कनेक्टिविटी मिलेगी। ऊर्जा सुरक्षा में वृद्धि से बिहार आत्मनिर्भर होगा, धार्मिक पर्यटन और स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए रेल और सड़क नेटवर्क का विकास होगा, गंगा नदी में स्वच्छता में सुधार और प्रदूषण में कमी होगी तथा राज्यवासियों को उच्च गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।