
जिंदगी को दांव पर रख लिजिए इस वॉटर पार्क का आनंद
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी नहाने के मजे में जिंदगी से धो बैठेंगे हाथ.लापरवाही का शिकार हुए तो.समझों जिंदगी बर्बाद….यह सब कुछ हो सकता है अगर आप बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई स्थित ड्रीम लैंड वॉटर पार्क जाने का मन बना रहे हैं। जी हां यह हम नहीं बल्कि यह तस्वीर कह रही है.तस्वीर में दिख रही इस युवती के जख्म चीख चीख कर इस बात की ताकीद कर रहे हैं.कि बलिया के वॉटर पार्क में जाने का मतलब अपनी जिंदगी से खिलवाड़.वॉटर पार्क संचालकों की कथित लापरवाही के कारण यह युवती कई दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ती रही
खुशबु के परिजनों की माने तो काफी जदृोजहद के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया…खुशबु के भाई के मुताबिक उसको धमकी मिल रही है.वॉटर पार्क संचालकों द्वारा भी धमकी मिल रही है.आरोप है कि वॉटर पार्क में सुरक्षा के इंतजाम नहीं है…पीड़िता के भाई ने बताया कि वॉटर पार्क संचालकों को केवल इस बात से मतलब था कि उसकी बहन मर गई है या जिंदा है.
सुना आपने.आखिर ऐसा कौन होगा…जो इतना सुनने और देखने के बाद अपनी जिंदगी को दांव पर लगा कर बलिया के वॉटर पार्क में जाना चाहेगा.पीड़िता के भाई लेकिन अंत में परिजनों के तहरीर पर बलिया के सुखपुरा थाने में वॉटर पार्क के चार संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बाईट.. दुर्गाशंकर तिवारी, एएसपी बलिया।
हैरत की बात है कि इतना कुछ होने के बाद भी बलिया की पुलिस खामोश रही.सवाल यह भी है कि.अगर यह हादसा किसी बड़े नेता या अधिकारी के साथ या उनके परिजनों के साथ होता.तो क्या शासन प्रशासन ऐसे ही हाथ पर हाथ रखकर कुंभकर्णी निंद्रा का मजा ले रहा होता..क्या बाबा का बुलडोजर खामोश रहता…खैर यह तो समय बताएगा कि पीड़िता को बलिया पुलिस कब तक न्याय दिला पाती है.
()