
रीता देवी हत्याकांड में एफआईआर दर्ज, 64 महिला-पुरुष नामजद
गया(अरुणजय प्रजापति): मैगरा- डुमरिया थाना अंतर्गत मैगरा थाना के पचमह निवासी रीता देवी की डायन बताकर भीड़ द्वारा शनिवार के दिन हत्या कर दिए जाने के बाद मृतक के पति अर्जुन दास के द्वारा रविवार के दिन मैगरा थाना एफआईआर दर्ज कराया गया। एफआईआर में मृतक के पड़ोसी चंद्रदेव भुइयां सहित चौसठ लोगो को नामजद तथा अन्य 200 लोगो को अभियुक्त बनाया गया है। मुख्य अभियुक्त चंद्रदेव भुइयां के साथ ही उसकी पत्नी किस्मतिया देवी और उसके चार पुत्र चन्देश भुइयां, गोलू भुइयां, सेवई भुइयां और राजकुमार भुइयां तथा उसकी पूतोह मनीता देवी को भी अभियुक्त बनाया गया है।
घटना के बाद से ही घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। अबतक कुल चौदह लोगो की गिरफ्तारी हुई है। अर्जुन दास ने थाना को दिए आवेदन में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस बीच रविवार के दिन सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पटना से आयी तीन सदस्यीय फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से नमूना एकत्र किया।