
सिटी का चहुंमुखी विकास मेरी प्राथमिकता : नंदकिशोर
पटनासिटी, (खौफ 24) बिहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने आज मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक फण्ड ) के तहत अपने पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास की पांच करोड़ रुपए से अधिक की विविध 105 योजनाओं के कार्यं का शुभारंभ किया।इस अवसर पर ख़ांजेकला पानी टंकी स्थित राज दरबार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि पटना साहिब का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है। इसी को मुख्य ध्येय लेकर राजधानी के पूर्वी क्षेत्र की योजनाओं के निर्माण का कार्यारंभ किया जा रहा है। विकास कार्य के लिए धन की कोई कमी नहीं। कई योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए विभिन्न विभागों से राशिंका आवंटन कराया गया है।
जिन योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा है उसका लोकार्पण भी किया गया है। श्री यादव ने आज 105 योजनाओं की कुल 5,02,54,800 (पाँच करोड़ दो लाख चौवन हज़ार आठ सौ) की राशि के कार्य का विधिवत शुभारंभ । इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर संतोष कुमार मेहता ,किरण शंकर ,दिनेश पटेल ,लल्लू शर्मा ,वार्ड पार्षद संध्या यादव ,अंजलि राय,विनोद कुमार , सुनीता देवी ,मुन्ना जायसवाल , कांति देवी , तरुण राय,तारा देवी ,उषा देवी ,नीलम कुमारी,गायत्री देवी , विनय कुमार बाला ,किरण मेहता , सुरेश पटेल , विनय केशरी ,डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा , संजीव कुमार , मनोज यादव ,रौशन मेहता ,प्रभाकर मिश्रा ,प्रदीप काश ,राजेश साह, संजीव यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं अन्य स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित थे