
रेड क्रॉस सोसाइटी को मिला पाँच लाख का सहयोग दिए : शशि शेखर रस्तोगी
पटनासिटी, (खौफ 24) रेड क्रॉस सोसाइटी, पटना सिटी के मंगल तालाब परिसर में उपरी तले के भवन निर्माण कार्य के लिए समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी ने पाँच लाख रुपये का सहयोग दिया है। इस अवसर पर उन्होंने पटना सिटी समेत आसपास के सभी वासियों से अपील की कि ब्लड बैंक के निर्माण में आगे आकर योगदान दें।
उन्होंने कहा कि यह ब्लड बैंक केवल पटना सिटी ही नहीं, बल्कि बख्तियारपुर, जहानाबाद, गंगा पार, रामपुर और रुस्तमपुर तक के लोगों के लिए जीवनदायी साबित होगा। रस्तोगी ने विश्वास जताया कि भविष्य में यह ब्लड बैंक बहुत बड़े स्वरूप में विकसित होगा, लेकिन यह तभी संभव है जब समाज के सभी लोग दिल खोलकर सहयोग करें।