शिव-दुर्गा महावीर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आरंभ

धनबाद, (खौफ 24)  श्री श्री 108 लघुरूद्र यज्ञ सह शिव-दुर्गा महावीर प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्री 108 श्री लघुरूद्र यज्ञ सह शिव- दुर्गा-महावीर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान श्री शरदचन्द्र मिश्र के सानिध्य में बुधवार को जलयात्रा, अग्नि स्थापना, पचाग पूजन, मंडप प्रवेश आज दिनांक 11 अप्रैल 2024 गुरूवार को नित्यार्चन, हवन, आरती , प्रसाद वितरण किया और 12 अप्रैल 2024 शुक्रवार को नित्यार्चन एवं दिनांक 13 अप्रैल 2024 शनिवार को भगवान का नगर भ्रमण तथा दिनांक 14 अप्रैल 2024 रविवार अधिवास का कार्यक्रम रखा गया है।दिनांक 15 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा (शिव, दुर्गा, महावीर का किया जाएगा।

दिनांक 16 अप्रैल 2024 मंगलवार को पूर्णाहति, आरती, अखण्ड कीर्तन प्रारम्म किया जाएगा।अखण्ड कीर्तन समाप्ति, के पश्चात भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा ‌। इस अवसर पर शिव मदिर निर्माण एवं प्रबंध समिति के सुभाष शर्मा, अनुप सिंह, उमेश यादव, संतोष सिंह, हरेश्वर सिंह,शंमु सिंह, अमिन मह्था, वसंत मौली, अमन सिंह, शरद मिश्रा, विरेन्द्र कुमार,कामता सिंह, जय किशोर राय , मनोज सिंह, सुनिल प्रसाद, संजय कुमार,डॉ० सत्येन्द्र सिंह, मुकेश शर्मा, रंजय सिंह, शिवेन्द्र सिंह, अनिल झा, सुरेन्द्र वर्णवाल, प्रकाश कु० सिन्हा, सुबोध कु० गुप्ता एवं समस्त कॉलोनीवासी उपस्थित थे।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999