स्कूल के खिलाड़ियों का जलवा, राज्य स्तर पर जीते 9 पदक

फुलवारीशरीफ, अजित। सम्पत चक बैरिया पटना स्थित प्रेमालोक मिशन स्कूल के छात्रों ने बिहार राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक अपने नाम किए और राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. प्रतियोगिता में हिमांशु कुमार, खुशी, आयुष कुमार, शेफाली, प्रियांशी और एक अन्य हिमांशु ने भी बेहतरीन खेल भावना के साथ भाग लिया और जिला स्तर से राज्य स्तर तक का सफर तय किया.18 से 20 जुलाई तक पटना के खेल भवन में आयोजित इस चैंपियनशिप में अंडर-14 वर्ग में स्कूल की छात्रा खुशी कुमारी ने फॉइल इवेंट में रजत पदक, जबकि खुशी और रश्मि रॉय ने कांस्य पदक जीते. एपी इवेंट में अर्पिता कुमारी और सेबर इवेंट में अक्षरा कुमारी व अनोखी कुमारी ने भी कांस्य पदक जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया. लड़कों की सेबर कैटेगरी में ऋतिक राज ने रजत पदक जबकि आदर्श कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया. इन सभी खिलाड़ियों का चयन अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

विद्यालय निदेशक गुरुदेव श्री प्रेम ने बताया कि इस सफलता में कोच गोपाल सर और सिद्धार्थ सर का अहम योगदान रहा, वहीं शिक्षिका राखी मैम, अनामिका मैम और नासिर सर ने विद्यार्थियों का हर कदम पर मार्गदर्शन किया। खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता की मिसाल बन चुके प्रेमालोक मिशन स्कूल की यह उपलब्धि उसके समग्र विकास की सोच को दर्शाती है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999