निभाएंगी स्टार प्लस के शो चाशनी में रोल सृष्टि

झारखंड(खौफ 24): राजधानी रांची की । सृष्टि सिंह जो स्टार प्लस के डेली सोप चाशनी में मुख्य भूमिका निभाने वाली है. सृष्टि के चयन से परिवार वालों में खुशी का माहौल है, तो वही अपनी इस सफलता के जरिए सृष्टि ने रांची का भी नाम रोशन किया है. सृष्टि के पिता संजय सिंह जो की रांची आकाशवाणी के सीनियर अनाउंसर है. उन्होंने कहा, सृष्टि काफी मेहनती लड़की है, शुरू से ही उसका मन बॉलीवुड की तरफ था.इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की व जगह-जगह जाकर कई ऑडिशन भी दी.

सृष्टि लगातार चार सालों से ऑडिशन दे रही थी पर आज जाकर यह सफलता मिली है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है. रांची के संत जेवियर कॉलेज से सृष्टि ने की पढ़ाई सृष्टि के पिता संजय सिंह ने बताया, सृष्टि रांची के उरसलाइन विद्यालय से स्कूलिंग की व संत जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. इसके बाद बंगाल इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्कूल कोलकाता से एमबीए की डिग्री हासिल की.फिर डिग्री लेने के कुछ महीनों बाद एयर होस्टेस बन गई व कई अंतरराष्ट्रीय उड़ान का हिस्सा रही.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

वहीं सृष्टि 2015 में झारक्राफ्ट का खिताब भी जीत चुकी है. सृष्टि ने अनुपम खेर अभिनीत फिल्म रांची डायरी में भी एक अहम भूमिका निभाई थी.चाशनी में बहन के किरदार में दिखेगी सृष्टि सीरियल में बहन के किरदार में है जो रोशनी की बहन चांदनी की भूमिका हैं. इस सीरियल में चांदनी और रोशनी दो सगी बहने हैं. लेकिन उनकी सोच, नज़रिया एक-दूसरे से काफी अलग है. दोनों का विचार भी एक-दूसरे से काफी अलग है.

लेकिन एक ऐसा वाक्य होता है जिससे यह दोनों एक दूसरे से हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं.इसके साथ ही अमनदीप सिद्धू सीरियल में लीड रोल में हैं, इन दोनों बहनों के बीच लड़ाई कारण भी बनेंगे.चाशनी सीरियल स्टार प्लस पर रात 11:00 बजे सोमवार से रविवार प्रसारित होगा. यह चांदनी व रौशनी दो बहनों के बीच सामान्य और उलझे बंधन पर आधारित है. इस शो में सृष्टि के अलावा अमनदीप सिद्धू और साईं केतन राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999