
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 08 साईबर ठग को गिरफ्तार किया
नालंदा(राकेश): पटना जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 08 साईबर ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर ठग के पास से करीब सात लाख नगद, 24 मोबाइल फोन, 03 लैपटॉप ,01 फिंगर प्रिंट मशीन, 713 रबड़ फिंगर, 11 एटीएम कार्ड ,62 सिम कार्ड, तीन प्रिंटर मशीन, 26 नोटबुक, दो बाइक को बरामद किया है।
इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि साइबर डीएसपी ज्योति शंकर और डीआईयू के नेतृत्व में यह एसआईटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार कृषि मंत्रालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर इन लोग के द्वारा ठगी किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने धर्मवीर कुमार, जैकी कुमार समेत आठ ठगों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से यह सभी ठगी का उपयोग करने वाले मशीन को जप्त किया है। उन्होंने कहां की आगे भी इस तरह की बड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
()