
तालाब में 56 वर्षीय कमाल सोरेन का मिला शव
धनबाद, (खौफ 24) गड़ेरिया तालाब में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई! जब ग्रामीणों ने पानी की सतह पर एक शव को तैरते देखा। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।सूचना पाकर केंदुआडीह थाना से एसआई हसरत जमाल दल-बल के साथ पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया शव की पहचान गोपालीचक निवासी 56 वर्षीय कमाल सोरेन के रूप में की गई। जो तीन दिनों से लापता थे।प्रत्यक्षदर्शी तैराक युवक अर्जुन निषाद ने बताया कि मैं जब तालाब में उतरा तो देखा कि शव एक मछली पकड़ने वाली जाल में उलझा हुआ है। जैसे ही मैंने उसे बाहर निकालने की कोशिश की मेरा भी पैर जाल में फंस गया। बड़ी मुश्किल से खुद को बचा पाया।

अगर सतर्क नहीं होता तो शायद मैं भी फंस जाता।एक अन्य युवक चिंटू मल्लाह ने कहा कि शव तालाब के एक कोने में झाड़ियों के पास फंसा था। वह काफी फूल चुका था और दूर से ही बदबू आने लगी थी।इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध रह गया। मृतक के पुत्र मोहम्मद आज़ाद ने बताया कि उनके पिता तीन दिन पहले मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे, लेकिन लौटे नहीं।हमने चारों तरफ खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।मां लगातार रो रही थीं।
अब उनकी लाश मिली है। वह मछली बेचकर ही घर चलाते थे।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक साइकिल,एक जोड़ी कपड़े और मछली पकड़ने का जाल बरामद किया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।एसआई हसरत जमाल ने बताया कि मृतक के आधार कार्ड पर नाम कमाल सोरेन दर्ज है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि जाल में फंसने से दम घुटने या संतुलन बिगड़ने के कारण तालाब में डूबने से मौत हुई होगी।हालांकि सही कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।केंदुआडीह पुलिस ने इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।साभार