जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से अभियान चलाया गया
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। आज पटनासिटी के कँगन घाट से शुरुआत हुई जो विभिन्न जगहों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन और पुलिस बल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाए और जुर्माना भी वसूला गया।
प्रशासन का कहना है कि इस अभियान के तहत उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो नियमों का पालन नहीं करेंगे। यह अभियान 3 जनवरी तक लगातार चलेगा और सख्त कार्यवाही जारी रखी जाएगी। वहीं, अतिक्रमण हटाने के इस अभियान से दुकानदारों में खलबली मच गई है, जो अपनी दुकानों को बचाने के लिए प्रशासन से राहत की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही अतिक्रमणकारीयों को चेतावनी भी दी जा रही हैं।