
छठ व्रती निर्जला व्रत रख कर तीसरा दिन गंगा घाट पर सूर्य भगवान को पहला अर्ध्य दीं
लोकआस्था के महापर्व चैती छठ को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन शनिवार की शाम व्रतियों ने अपने-अपने घरों में खरना किया. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। वहीं आज शाम डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया। कल यानी सोमवार को छठ वर्ती अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगी. इसके साथ ही महापर्व का समापन हो जाएगा.
आपकों बतादें की लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा को लेकर राजधानी पटना के भद्र घाट, कंगन घाट समेत कई गंगा घाट पर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। वही छठ व्रती निर्जला व्रत रख कर तीसरा दिन गंगा घाट पर सूर्य भगवान को पहला अर्ध्य दीं। वही श्रद्धालु भी भगवान भास्कर को जल अर्पित कर छठ माँई से अपने परिवार में सुख शांति की कामना की। वहीं घाटों पर पुलिस प्रशासन की तैनाती देखि गई।