20 लाख सुपारी लेकर व्यवसाई की हत्या करने वाले अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
Patna(आनंद मोहन): पटना पुलिस ने रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े एक बड़े कारोबारी की हत्या की साजिश रचे जाने का खुलासा किया है ।पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेसवार्ता में बताया कि उन्हें कुछ दिनों पूर्व गुप्त सूचना मिली थी कि पटना के एक बड़े कारोबारी की हत्या की जानी है पुलिस इस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई थी ।इस बीच बेउर जेल में पुलिस ने छापेमारी कर पिछले दिनों 19 मोबाइल जप्त किया ।इन सभी मोबाइल की जब जांच की गई तब इस कारोबारी की हत्या से जुड़े हुए कई मैसेज पुलिस को मिले ।पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने आज इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि इस कारोबारी की हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी दी गई थी।
और जेल की हत्या की साजिश और हत्या की साजिश बेउर जेल से ही रची गई थी। इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में रणनीति तैयार की और कारोबारी के घर के आस-पास पटनदेवी इलाके में सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई ।इस दौरान 6 अपराधी गिरफ्तार कर लिए गये इ।।न अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा दो पिस्टल और 32 जिंदा कारतूस के अलावा कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं ।पकड़े गए अपराधियों के नाम छोटू सिंह ,विक्की पांडे रवि गुप्ता ,साका, मोहम्मद फैज और मोहम्मद अहसान बताए जा रहे हैं। पटना एसएसपी ने बताया कि बेउर जेल से हत्या की साजिश रखने की बात सामने आने के बाद तत्काल बाद बेउर जेल के अंदर साजिश रचने वाले सभी कुख्यात अपराधियों को जेल में अलग-अलग सेल में डाल दिया गया है ।उन्होंने इसे गंभीर मामला बताया और कहा कि इस पूरे मामले की छानबीन कर आगे कार्रवाई की जाएगी।