वाराणसी से आया डमरू दल रहा मुख्य मनमोहक व आकर्षक झॉकी

पटना सिटी, (खौफ 24) मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव पर श्री राम नवमी शोभायात्रा समिति की ओर से निकाली गयी 47 वी भव्य शोभायात्रा में आस्था का जन सैलाब उमड पडा। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण वाराणसी का डमरू दल रहा। झांकियो के साथ निकली शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा निकलने से पहले श्री राम दरबार की पूजा अर्चना की गयी। स्थानीय रामदेव महतो सामुदायिक भवन मंगल तालाब परिसर में सबसे पहले विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के उपरांत हनुमान चालीसा पाठ किया गया।

तत्पश्चात पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पटना महापौर श्रीमती सीता साहू,उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी सहित अतिथियों व पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा चौक शिकारपुर,पटना सहिब स्टेशन पूरब दरवाजा, चौक, ख़ाजेकलां,मच्छरहट्टा पश्चिम दरवाजा, वेलवर गंज होते हुए गौरीशंकर मंदिर की पहुंची।

महावीर ध्वज के साथ आर्केस्ट्रा , बैंड बाजे वाले,मनमोहक झांकिया , भजन कीर्तन मंडली, जय श्री राम की जयकारे के साथ करते चल रहे थे।रास्ते में जगह जगह स्वागत किया गया। भगवान राम दरबार की आरती भी उतारी गयी।सिमली मालसलामी , रानीपुर ,मुर्चा रोड , नून की चौराहा एवं गुलजार बाग आदि स्थानो से शोभा यात्रा में बैण्ड – बाजा , राम , लक्ष्मण , सीता , एवं हनुमान जी की विभिन्न क्षेत्रो से निकाली गई आकर्षक झांकी देखने के लिए लोगो की भीड जुटी रही।जल्ला हनुमान मंदिर, बेगमपुर से बाला जी परिवार द्वारा निकाली गई महिला मंडली रंग- बिरंगें पोशाक पहनकर नाचते गाते ,झूमते हुए भजन कीर्तन करते हुए रास्ते भर चल रही थी,जो लोगो को मन मुग्ध किया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जगह – जगह स्थानीय लोगों एवं समितियों ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों को शरबत , फल , चाय बिस्कुट देकर स्वागत किया। शोभा यात्रा में शामिल श्री राम जी के फूल माला से सुसज्जित रथ पर लोगो ने अपने घरों की छत से पुष्प बर्षा किया और महिलाएं घर से निकल कर रथ पर विरजमान प्रभु श्रीख राम जी की आरती उतारी।रामभक्तों की जय श्री राम जय हनुमान जयकारों से पूरे पटना सिटी राम मय हो गया।। पूरे शोभायात्रा के दरम्यानच बहुत सारे समिति ने श्री राम नवमी शोभायात्रा का अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किए।

श्री राम नवमी शोभायात्रा का समापन स्थल गौरीशंकर मंदिर पहुंचने पर हुआ। गौरीशंकर मंदिर के निकट बने मंच का उदघाट्न श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार चंद्रवंशी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह समिति की संरक्षक नन्द किशोर यादव ने किया। उसके बाद मंच पर श्री राम नवमी शोभायात्रा में शामिल सभी झांकियां, बैंड बाजे वाले,भजन कीर्तन मंडली, शिव चर्चा मंडली,बाल कलाकार,कलाकार, शोभायात्रा में सम्मिलित सभी समितियों को अंगवस्त्र, माला, मेडल एवं मोमेंटो के साथ पुरस्कृत किया गया।

मंच की अध्यक्षता राजेश कुमार चंद्रबंशी ने की। मंच संचालन प्रोफेसर अरुण कुमार ने किया। मंच पर प्रभाकर मिश्रा,नरेंद्र कुमार, बाबु भाई,शिशिर कुमार, मुरारी राय,विनय कुमार बिट्टू, सुधीर कसेरा, चुन्नू चंद्रबंशी,श्रवण कुमार चंद्रवंशी,संतोष कुमार सोनू , शंकर महतो, कीर्ति यादव, प्रमोद राज,सुजीत सिंह कुशवाहा, विनीत नारायण सिंह, संतोष कुमार चौरासिया, गौरव कुमार , मुन्ना सरकार, गौरव कुमार सिंह शमिल हुए। पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक सह विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, वार्ड पार्षद किरण मेहता,शशि शेखर रस्तोगी, डॉ टीपी गोलवारा, लड्डू चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद विनोद कुमार, वार्ड पार्षद सुनीता मेहता, वार्ड पार्षद मनोज जायसवाल, मनोज शर्मा,अजय कुमार, संजय मालाकार, गणेश कुमार,गंगाधर गिरि, राजेश्वर राय, मनोज गुप्ता,उपस्थित रहे।शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण वाराणसी के डमरू दल रहा,जिन्हे सम्मानित किया गया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999