
जिलाधिकारी ने पटना स्थित गांधी मैदान एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया
पटना, (खौफ 24) जिलाधिकारी, पटना द्वारा गाँधी मैदान, पटना एवं आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा रामलीला महोत्सव (22 सितम्बर से 3 अक्टूबर), दशहरा महोत्सव (25 सितम्बर से 28 सितम्बर) एवं रावण-वध (2 अक्टूबर) की तैयारियों का जायजा लिया गया।

मेट्रो के अधिकारियों को गेट नं. 4 एवं 5 के पास निर्माण कार्य के कारण किए गए बैरिकेडिंग को उत्तर की तरफ अंदर करने तथा निर्माण कार्यों में तेजी लाने, पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को बाउंड्री के बाहर फुटपाथ एवं सड़क की मरम्मति करने, नगर निगम के अधिकारियों को नाला के ऊपर स्लैब की मरम्मति करने एवं भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को गाँधी मैदान के बाउंड्री का सुदृढ़ीकरण एवं बाउंड्री के अंदर पाथवे को सुगम रखने का निदेश दिया गया।