
सावन महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजन
पटनासिटी, (खौफ 24) जीजस एंड मेरी एकैडमी में सावन माह के पावन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षकों के लिए “सावन महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षण कार्य से थोड़ी राहत प्रदान करते हुए उन्हें उमंग व उल्लास से भरपूर वातावरण देना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रचार्या पूजा एन. शर्मा ने की, जबकि विद्यालय के उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में हाउजी, डांस, कराओके सिंगिंग और कई मनोरंजक खेल जैसे – ‘बेलन का गुस्सा’, ‘चूड़ी का नखरा’, ‘चना-चम्मच की दंगल’ ने शिक्षकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त “सावन किंग” और “सावन क्वीन” की भी घोषणा की गई, जिसमें गौरव राज पाण्डेय को सावन किंग और उषा किरण को सावन क्वीन के खिताब से नवाजा गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में पुरुष एवं महिला शिक्षकों के बीच हुई गायन प्रतियोगिता में पुरुष शिक्षक दल विजेता रहा। कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ शिक्षकों ने “सावन के झूले” का आनंद लिया और अंत में ढोल-नगाड़ों के साथ नृत्य कर कार्यक्रम का समापन किया। विद्यालय द्वारा इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया, जिनके साथ भी कुछ मनोरंजक खेल आयोजित किए गए। यह आयोजन सभी उपस्थितों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।