समाहरणालय अधिवक्ता संघ, पटना के नए परिसर में प्रवेश का शुभांरभ किया गया
पटना(खौफ 24): आयुक्त, पटना प्रमण्डल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज समाहरणालय अधिवक्ता संघ, पटना के नए परिसर में प्रवेश का शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे। समाहरणालय अधिवक्ता संघ, पटना के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ‘उद्योगी’, महासचिव श्री उपेन्द्र नारायण सिन्हा, अन्य विद्वान अधिवक्ताओं एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। गौरतलब है कि इस नए परिसर का निर्माण समाहरणालय विकास भवन अन्तर्गत किया गया है।
शुभांरभ के पश्चात आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) के सहयोग से नए समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। इसके आलोक में विद्वान अधिवक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनसे समन्वय स्थापित कर जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय अधिवक्ता संघ के नए परिसर हेतु विकास भवन में स्थल चिन्हित किया गया था। इसी स्थल पर भवन का जीर्णोद्धार किया गया एवं आज नए परिसर में प्रवेश का शुभांरभ हुआ। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इस नए परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध है। विद्वान अधिवक्ताओं को कार्य करने में काफी सहूलियत होगी। यहाँ शौचालय की समुचित व्यवस्था है। प्रकाश का भी उत्तम प्रबंध है। परिसर में पर्याप्त जगह उपलब्ध है।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि लक्ष्य के अनुसार नए समाहरणालय भवन का विकास कार्य इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन श्री मनोरंजन कुमार, भवन कार्यपालक अभियंता श्री अभय कुमार एवं अन्य भी उपस्थित थे।