सोनापुर से भोड़हर जाने वाली सड़क कई बर्षों से जर्जर

अररिया, रंजीत ठाकुर फारबिसगंज प्रखंड के बथनाहा हाट चौक से नरपतगंज प्रखंड के कई इलाकों को जोड़ने वाली बथनाहा, सोनापुर ,भोड़हर तथा फुलकाहा थाना क्षेत्र को जोड़ ने वाली सड़क बरसों से जर्जर स्थिति में है। सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गढ़े हो गए हैं जिसमें हल्के बारिश में ही बरसाती पानी जमा हो जाता है। कई जगह सड़क पूरी तरह उखड़ गया है। इस सड़क से प्रत्येक दिन हजारों वाहन का परिचालन होता है। जिसमें 16 चक्का ट्रक, ट्रैक्टर, अन्य माल वाहक वाहन एवं छोटे बड़े सैकड़ो गाड़ियां चलती रहती है। चालक जान को जोखिम में डालकर सफर करते हैं। सड़क में कई छोटे-छोटे पुल- पुलिया है जो जर्जर स्थिति में है।

इसी सड़क में कजला धार है, जिस पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। बाढ़ बरसात के समय इस सड़क से वाहनों का परिचालन वर्तमान समय से भी ज्यादा हो जाता है। दो विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाली यह सड़क कई वर्षों से जर्जर व गढ्ढानुमा हो गया है। जिसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों एवं विधानसभा क्षेत्र के विधायक का ध्यान भी समाचार पत्रों के द्वारा आकृष्ट कराया गया, परंतु किसी अधिकारी ने अबतक इस सड़क का संज्ञान नहीं लिया है। नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के सोनापुर पंचायत के लोगों के द्वारा नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव को कई बार सड़क की स्थिति के संबंध में अवगत कराया गया , परंतु किसी ने सुध नहीं ली।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस बाबत कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज , प्रवीण कुमार ने बताया कि सड़क से संबंधित प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। आदर्श आचार संहिता के कारण स्वीकृति प्राप्त नहीं हुआ है। स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999