
बाढ़ पीड़ितो के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा लंगर हुआ बंद
यूपी, संजय कुमार तिवारी : बलिया से है जहां बलिया के बैरिया तहसील क्षेत्र के चक्की नौरंगा गांव में गंगा नदी में आई बाढ़ से बाढ़ पीड़ितों के आशियाने गंगा नदी में विलीन हो रहे है जिसका वीडियो वायरल हो रही है वायरल वीडियो में एक मकान कट कर नदी में विलीन हो रहा है और अपने ही आशियाने को अपने आंखों के सामने ही कटते देखने को मिल रहा है
वही गांव के पूर्व प्रधान राजमंगल ठाकुर ने बताया कि हमारे यहां नदी में तेज कटान लगा हुआ है।गंगा नदी कहर ढा रही है और आज तीन लोगों का मकान नदी में गिर गया है सरकार द्वारा लंगर चल रहा था वह भी बंद हो गया है यहां के सारे लोग विस्थापित है प्रधानमंत्री योजना के तहत एक सड़क थी वह भी समाप्त हो गई है बाढ़ शरणालय था वह गिर रहा है सारे लोग तीतर बितर हुए है गंगा नदी घटाव पर है और कटान तेज हो गया है यहां पर अभी तक कोई तत्काल व्यवस्था नही है।